बहरीन सरकार को जाना होगा: विपक्ष

शनिवार, 19 फ़रवरी 2011 (17:08 IST)
बहरीन के मुख्य शिया विपक्षी समूह ने शनिवार को कहा कि सरकार को इस्तीफा देना चाहिए और राजधानी की सड़कों से सेना को हटाना चाहिए तभी वह शहजादे से वार्ता की पेशकश कबूल करेगा।

सबसे बड़े शिया विपक्षी समूह अल वफाक के संसदीय नेता अब्दुल जलील खलील इब्राहीम ने कहा कि वार्ता पर विचार करने के लिए सरकार को अवश्य ही इस्तीफा देना चाहिए और सेना को (मनामा की) सड़कों से वापस लेना चाहिए।

इब्राहीम ने प्रदर्शनकारियों पर सरकारी कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा कि अब हम जो देख रहे हैं वह संवाद की भाषा नहीं, बल की भाषा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें