महारानी को मिले उपहार का रहस्य!

मंगलवार, 25 नवंबर 2008 (23:13 IST)
रूस ने 20 साल पहले ब्रिटेन की महारानी को एक इलेक्ट्रिक केतली भेंट की थी जिसमें जासूसी उपकरण लगे होने की आशंका के बाद अब इसे उनके निवास से हटा दिया गया है।

यह उपहार ब्रिटेश के नरेश और एडिनबर्ग के ड्यूक के ग्रीष्मकालीन निवास के ड्राइंग रूम में रखा हुआ था। यह दिवंगत राजमाता क्वीन एलिजाबेथ को अत्यधिक प्रिय था।

डेली एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटेन के खुफिया विशेषज्ञों को आशंका थी कि केतली में ऐसा उपकरण लगा हुआ है, जिसके जरिए बातचीत सुनी जा सकती है।

खुफिया अधिकारियों को आशंका है कि उस उपकरण के जरिए महारानी और प्रधानमंत्रियों तथा अन्य विश्व नेताओं के साथ बातचीत की भी जानकारी मिल गई होगी। इसके साथ ही शाही परिवार के सदस्यों के बीच होने वाली बातचीत भी उस उपकरण की पकड़ में आ जाने की आशंका है।

वेबदुनिया पर पढ़ें