माओवादियों का राष्ट्रव्यापी बंद जारी

सोमवार, 21 दिसंबर 2009 (17:45 IST)
नेपाल में सोमवार को दूसरे दिन भी माओवादियों की अपील पर आयोजित बंद का पूरी तरह असर दिख रहा है। बंद का आयोजन माओवादियों के तीन दिवसीय सरकार विरोधी प्रदर्शन के तहत किया गया है।

बंद के चलते सड़कों पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। बाजार, स्कूल और कॉलेज भी पूरी तरह बंद हैं। माओवादी शहरों के विभिन्न हिस्सों में सरकार विरोधी नारे लगाते हुए घूम रहे हैं।

देश की अधिकतर फैक्ट्रियाँ और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं। हालाँकि कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सरकारी कार्यालय और बैंक खुले हुए हैं। शहर के भीतरी भागों की कई दुकानें भी आज खुली नजर आईं जबकि कल राजधानी पूरी तरह बंद थी।

बंद से सबसे ज्यादा प्रभावित पर्यटक हो रहे हैं जिन्हें अपना सामान स्वयं उठाना पड़ रहा है।

नेपाल टूरिज्म बोर्ड ने पर्यटकों की सुविधा के लिए चार बस सेवाएँ उपलब्ध कराई हैं जो हवाईअड्डे से होटलों के बीच चल रही हैं।

कैसिनो प्रबंधकों के अनुसार काठमांडो के पाँच सितारा होटल परिसरों के सभी सात कैसिनो भी बंद हैं जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें