यूएई में जान दे रहे हैं भारतीय

सोमवार, 29 सितम्बर 2008 (19:46 IST)
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारतीयों द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटनाएँ बढ़ी हैं। दुबई में भारतीय दूतावास के एक अधिकारी के अनुसार इस वर्ष दुबई और उत्तरी अमीरात में अब तक 92 भारतीय आत्महत्या कर चुके हैं। दूतावास के आँकड़ों के अनुसार वर्ष 2006 में 109 तथा वर्ष 2007 में 118 भारतीयों ने आत्महत्या की।

ताजा घटना में छोटे से कस्बे फुजैराह के हबाब में एक श्रमिक ने शनिवार को कथित रूप से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। श्रमिक के साथियों ने शनिवार को सुबह छह बजे उसकी मौत की सूचना दी।

उसने एक निर्माणाधीन फैक्टरी के पास आत्महत्या की। गल्फ न्यूज के समाचार में इस श्रमिक के साथियों के हवाले से बताया गया कि उसे रात में अंतिम बार फैक्ट्री परिसर में ही बने आवास में देखा गया था और छह घंटे बाद उसकी लाश बरामद की गई।

वर्ष 2003 से ही यूएई में भारतीयों में आत्महत्या की बढ़ती प्रवृत्ति देखी जा रही है। इसका प्रमुख कारण यह है कि महँगाई के कारण यहाँ जीवन यापन मुश्किल होता जा रहा है। कम आय वालों की हालत ज्यादा खराब है। वर्ष 2003 में यहाँ 40 तथा वर्ष 2004 में 70 और 2005 में 84 भारतीयों ने जिंदगी की जंग में हथियार डाल दिए।

वेबदुनिया पर पढ़ें