रात को स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे बच्चे

रविवार, 23 मार्च 2014 (08:43 IST)
FILE
टोक्यो। जापान के आयची शहर में प्रशासन ने रात नौ बजे के बाद बच्चों के स्मार्टफोन तथा दूसरे मोबाइल उपकरणो के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।

एक स्थानीय अखबार ने बताया कि आगामी 01 अप्रैल से लागू होने वाला यह प्रतिबंध अबाधकारी होगा। इसके लिए प्रशासन ने अभिभावको से मदद मांगी है। इसके तहत एलिमेट्री और जूनियर हाई स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को रात नौ बजे के बाद स्मार्टफोन, दूसरे मोबाइल और लैपटाप जैसे उपकरणों से दूर रखने के लिए कहा गया है।

साथ ही अभिभावकों और स्कूलों से यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि बच्चे कोई नुकसानदायक साइट नहीं देख रहे हैं।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि प्रतिबंध का उद्देश्य बच्चों को किसी तरह की समस्या से दूर रखना और यह सुनिश्चित करना है कि वे फ्री इंस्टैट मैसेज जैसे ऐप्स के चक्कर में न पड़े। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें