वोग के लिए निर्वस्त्र होंगी विक्टोरिया!

मंगलवार, 8 फ़रवरी 2011 (20:14 IST)
FILE
पूर्व स्पाइस गर्ल विक्टोरिया बेकहम ने वोग मैगजीन से कथित रूप से कहा है कि वे इस फैशन पत्रिका के लिए गर्भवती होने के बावजूद नग्न फोटो खिंचवाएँगी।

स्टार मैगजीन के मुताबिक गायिका से फैशन डिजाइनर बनी विक्टोरिया इस संबंध में इसकी संपादक अन्ना विंटुअर के साथ बातचीत कर रही हैं।

एक सूत्र ने कहा कि यह करना कोई प्रचलन वाली बात नहीं है, लेकिन टीम इस काम को कर सकती है और इसे ‘फैशन’ बना सकती है। अन्ना इसको लेकर पूरी तरह से इच्छुक हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें