सागर में गिरे व्यक्ति को 11 घंटे बाद बचाया

सोमवार, 2 नवंबर 2009 (13:10 IST)
प्रशांत महासागर में अपनी नौका से गिरे एक व्यक्ति को रविवार शाम बचावकर्मियों ने बचा लिया। नौका से गिरने के बाद व्यक्ति 11 घंटे तक महासागर में तैरता रहा।

तटरक्षकों ने बताया कि शुहेई असानुमा नाम का यह व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्चे के साथ हांगकांग जा रहा था। तभी अचानक वह नौका से गिर पड़ा। असानुमा को अस्पताल पहुँचाया गया है।

तटरक्षक के एक अधिकारी ने कहा इलाके में पानी अपेक्षाकृत गर्म था, इसलिए उन्हें ज्यादा नुकसान नहीं पहुँचा। उन्होंने बताया कि असानुमा की पत्नी और बच्चा नौका पर ही थे और दोनों सुरक्षित हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें