शिरडी साईबाबा मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 4 मई 2025 (00:19 IST)
Shirdi Saibaba Temple News : महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईबाबा मंदिर को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन यह धमकी झूठी साबित हुई। ईमेल मिलने के बाद संस्थान के स्टाफ ने पुलिस की कई टीम के साथ मिलकर तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। अहिल्यानगर जिले में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
 
पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि अहिल्यानगर जिले में स्थित इस प्रसिद्ध मंदिर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है जहां हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मंदिर ट्रस्ट को शुक्रवार को एक ईमेल मिला जिसमें इसे भेजने वाले ने कहा था कि वह मंदिर को बम से उड़ाने जा रहा है।
ALSO READ: लॉरेंस बिश्नोई गैंग की पाकिस्तान को धमकी, एक लाख के बराबर एक को मारेंगे
इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। श्री शिरडी साई बाबा संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गोरक्ष गाडिलकर ने कहा, संस्थान (ट्रस्ट) के पास अपना सुरक्षा स्टाफ है। ईमेल मिलने के बाद हमारे स्टाफ ने पुलिस की कई टीम के साथ मिलकर तलाशी ली, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी