‘छाया नरेश’ नहीं बनना चाहते युवराज विलियम

रविवार, 3 जनवरी 2010 (16:43 IST)
ब्रिटेन के मौजूदा शाही परिवार में दूसरी पीढ़ी के उत्तराधिकारी युवराज विलियम ने साफ कर दिया है कि वह ‘छाया नरेश’ नहीं बनना चाहते और इसके बजाय वह अगले कुछ वर्ष अपने सैन्य करियर पर ध्यान केंद्रित करने और परमार्थ संबंधी कार्य बढ़ाने के प्रति दृढ़ संकल्पित हैं।

महारानी की ओर से पहले विदेश दौरे के तहत न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जाने से महज एक पखवाड़ा पहले 27 वर्षीय युवराज ने ऐसा कुछ भी करने से इनकार कर दिया है जिससे उनके प्रति प्रिंस चार्ल्स की भूमिका का महत्व कम होता हो।

विलियम के प्रेस सचिव ने महारानी के पौत्र की अल्पकालिक योजनाएँ बतायीं ताकि अटकलों को विराम दिया जा सके।

खबर में शाही परिवार के करीबियों के हवाले से कहा गया कि विलियम शाही परिवार के उत्तराधिकारी के तौर पर अपने पिता की भूमिका पर अतिक्रमण के रूप में बतायी जा रही बातों को लेकर लगातार संवेदनशील बने हुए हैं।

सूत्र ने अखबार से कहा‘प्रिंस चार्ल्स काफी जज्बा रखते हैं और प्रिंस विलियम चाहते हैं कि सुखिर्यों में उनके पिता ही ज्यादा रहें। प्रिंस विलियम खुद के तैयार होने से पहले उस भूमिका में नहीं आना चाहते।’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें