आईपीएल मैच पर बारिश की छाया नहीं

गुरुवार, 29 मई 2008 (23:33 IST)
शहर में सप्ताहांत होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अंतिम तीन मुकाबलों के बारिश से प्रभावित होने की आशंका नहीं है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मुंबई में भारतीय मौसम विभाग के उप-महानिदेशक सीवीवी भद्रम ने कहा कि केरल में अगले दो या तीन दिन में मानसून के पहुँचने के लिए अब तक मौसमी हालात अच्छे हैं और इसलिए इसकी संभावना कम ही है कि मुंबई इससे प्रभावित होगी।

उन्होंने बताया कि मानसून के केरल में दस्तक देने के लगभग 10 दिन बाद शहर में पहली बारिश होती है। इस बार मानसून के केरल में एक जून को पहुँचने की संभावना है।

आईपीएल के सेमीफाइनल दक्षिण मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 30 और 31 मई, जबकि फाइनल नवी मुंबई केडीवाई पाटिल स्टेडियम में एक जून को खेला जाएगा। भद्रम ने कहा कि हालाँकि एक जून को केरल में बारिश होने के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा।

शहर के कुछ हिस्सों में पिछले एक हफ्ते से बादल छाए रहे हैं और हलकी बारिश हुई है, लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि इस सप्ताहांत महानगर में मानसून पूर्व की बारिश होने की संभावना नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें