कोलकाता नाइट राइडर्स पर जुर्माना

सोमवार, 12 मई 2008 (15:22 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स को हैदराबाद डेक्‍कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में तय समय में ओवर पूरे नहीं करने पर जुर्माना झेलना पड़ा।

हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खेले गए इस मैच को कोलकाता नाइट राइर्डर्स ने 23 रन से जीता।

मैच रेफरी तलत अली ने नाइट राइडर्स के तय समय में दो ओवर कम डालने के कारण उस पर 1000 डॉलर का जुर्माना कर दिया।

आईपीएल के मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के नियमों के तहत खेले जा रहे हैं। नाइट राइडर्स को पिछले मैच में भी समय पर ओवर पूरे नहीं करने के कारण 500 डॉलर गँवाने पडे़ थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें