किंग्स इलेवन पंजाब स्थानीय पुलिस और टिकट प्रो ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों के टिकटों की अवैध रूप से बिक्री करने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है, जिसके बाद चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया गया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के सीईओ नील मैक्सवेल ने बताया कि मोहाली पुलिस ने जिन संदिग्धों को पकड़ा है उनमें से कुछ को मोहाली के मैचों के टिकट ब्लैक में बेचते पाया गया था।
उन्होंने कहा कि स्टेडियम के विभिन्न दरवाजों पर लगे वीडियो कैमरों में कई साक्ष्य पाए गए हैं जिनकी मदद से दोषियों को पकड़ा गया। मैक्सवेल ने बताया कि आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी को इसकी जानकारी दे दी गई है।