ट्वेंटी-20 में स्पिनरों के लिए गुंजाइश कम

शनिवार, 24 मई 2008 (22:26 IST)
श्रीलंका के धुरंधर ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट वास्तव में बल्लेबाजों का खेल है। इसमें स्पिनरों के लिए ज्यादा गुंजाइश नहीं होती।

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे मुरलीधरन ने कहा कि बाउंड्री छोटी हो जाने से रनों की बाढ़ को रोकना मुश्किल हो गया है, इसलिए टीमें आक्रमण के बजाय रक्षा करने की रणनीति का सहारा लेती हैं।

उन्होंने कहा मैच गेंदबाज भी जिता सकते हैं, लेकिन उन्हें विकेट लेना होगा। वैसे भी लोग विकेट गिरने से ज्यादा छक्के और चौके लगता देखना चाहते हैं। एक मैच में किसी गेंदबाज को चार ओवर मिलते हैं।

पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार बनाई जाती है और उसमें स्पिनरों के लिए खास नहीं होता। लीग में अपने प्रदर्शन के बारे में मुरलीधरन ने कहा कभी-कभी आपको अपनी कामयाबी से ज्यादा टीम की जरूरत के बारे में सोचना पडता है, इसलिए मैं विकेट लेने से ज्यादा किफायत पर ध्यान दे रहा हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें