युवराज को खिताब जीतने का भरोसा

शनिवार, 24 मई 2008 (19:11 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह को भरोसा है कि उनकी टीम यदि फील्डिंग पर मेहनत करे तो वह खिताब जीत सकती है।

डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर पिछले नौ मैचों में आठवीं जीत दर्ज करने वाले किंग्स इलेवन के 12 मैचों में 18 अंक हैं और वह राजस्थान रॉयल्स के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने वाली दूसरी टीम है।

युवराज ने कहा कि पिछले दो मैच काफी नजदीकी रहे हैं, लेकिन इनमें मिली जीत से हमारा हौसला बढ़ा है। हम अगर फील्डिंग में थोड़ा और सुधार कर लें तो खिताब जीत सकते हैं। उन्होंने कहा हमने अपनी रणनीति पर बखूबी अमल किया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है।

युवराज ने शान मार्श और कुमार संगकारा की खासतौर पर तारीफ की, जिन्होंने विस्फोटक अर्धशतक जमाकर मेजबान टीम को शानदार शुरुआत दी। अपने खराब फार्म के बारे में कप्तान ने कहा कुछ मैचों में मैं बड़ी पारी नहीं खेल सका हूँ, लेकिन जल्दी ही फार्म में आने की कोशिश करूँगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें