दिल्ली डेयर डेविल्स और डेक्कन चार्जर्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग मैच के दौरान अंतिम क्षणों में तब अजीब-सी स्थिति पैदा हो गई जब कुछ दर्शकों ने वीरेंद्र सहवाग पर पत्थर फेंकने शुरू किए।
चार्जर्स की पारी का यह 19वाँ ओवर था और सहवाग फाइन लेग पर क्षेत्ररक्षण कर रहे थे। उन पर जब पत्थर फेंका गया तो उन्होंने अंपायर से इसकी शिकायत की और इसके बाद खेल कुछ समय के लिए रुका रहा।
सहवाग ने बाद में इस घटना पर अफसोस जताया। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली के खिलाड़ी पर मैदान पर पत्थर फेंका गया।
मैच तब काफी रोमांचक मोड़ था, लेकिन खेल शुरू होने के बाद अगली गेंद पर ही ग्लेन मैकग्रा ने वेणुगोपाल राव को आउट करके डेक्कन चार्जर्स की जीत की आखिरी आस भी समाप्त कर दी थी।