हार के लिए पूरी टीम जिम्मेदार-गिलक्रिस्ट

रविवार, 11 मई 2008 (22:10 IST)
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों आज यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट मुकाबले में हार के लिए पूरी टीम को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने खेल के हर विभाग में खराब प्रदर्शन किया।

नाइट राइडर्स के हाथों 23 रन की शिकस्त के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा हम इस हार से काफी निराश और हताश हैं। इस मैच में हमारी पूरी टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई।

उन्होंने कहा हमने खेल के हर विभाग में लचर प्रदर्शन किया। हमारा क्षेत्ररक्षण भी काफी खराब था और गेंदबाजी तथा बल्लेबाजी भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। खिलाड़ियों की बाडी लेंग्वेज भी अच्छी नहीं थी। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 204 रन बनाए थे जिसके जवाब में डेक्कन चार्जर्स निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 181 रन की बना सकी।

गिलक्रिस्ट ने अंतिम ओवरों में खराब गेंदबाजी को भी हार का कारण बताया। उन्होंने कहा ट्वेंटी-20 मैच जीतने के लिए आपको गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करना होगा। हमने पहले 14 ओवर में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन अंतिम छह ओवर में करीब 100 रन खर्च कर डाले।

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने हालाँकि उम्मीद जताई कि टीम आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहेगी। कोलकाता के कप्तान सौरव गांगुली ने 91 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद दो विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। वह अपने और टीम के प्रदर्शन से काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा हमें पता था कि हम इस स्कोर को आसानी से बचा लेंगे। टीम के जीतने और 91 रन बनाने के बाद मैं काफी खुश हूँ।

उम्दा प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतने वाले गांगुली ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के टीम में आने से गेंदबाजी आक्रमण और मजबूत होगा।

उन्होंने कहा हमारे गेंदबाज काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। उम्मीद है कि शोएब अख्तर के टीम में आने के बाद हमारी गेंदबाजी और मजबूत होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें