2008 में तीन बार इस्लामी साल!

ND
इस साल सन्‌ 2008 में तीन इस्लामी साल आएँगे। यह पुनः संयोग 33 वर्ष बाद आया है। हिजरी सन में आमतौर पर 354 का एक वर्ष होता है। लेकिन इस बार 355 दिन का लीप वर्ष होगा।

दाऊदी बोहरा समाज के बुरहानुद्दीन शकरुवाला ने बताया कि मंगलवार को मोहर्रम की पहली तारीख है। बोहरा समाज अपने सभी कार्य इस्लामी मिस्री हिजरी कैलेंडर के अनुसार करते हैं।
  इस्लामी विचारक इब्राहीम कुरैशी ने बताया कि इस वर्ष 2008 में इस्लामी हिजरी 1428, 9 जनवरी बुधवार को खत्म हो गया। 10 जनवरी से हिजरी सन्‌ 1429 प्रारंभ होगा। इसी तरह 1429 हिजरी साल 28 दिसंबर 2008 को समाप्त होगा।      


इस्लामी विचारक इब्राहीम कुरैशी ने बताया कि इस वर्ष 2008 में इस्लामी हिजरी 1428, 9 जनवरी बुधवार को खत्म हो गया। 10 जनवरी से हिजरी सन्‌ 1429 प्रारंभ होगा। इसी तरह 1429 हिजरी साल 28 दिसंबर 2008 को समाप्त होगा।

कुरैशी ने बताया कि इस तरह 2008 में दो बार मोहर्रम आएँगे। हिजरी सन इस्लाम में आखिरी पैगम्बर मोहम्मद सल्ल ने मक्का से मदीनाजो हिजरत की थी तभी से आरंभ हुए हैं।

शकरुवाला ने बताया कि दाउᆬदी बोहरा समाज का मिस्री हिजरी सन 1428, 1 से 7 जनवरी 2008 तक सात दिन का तथा इसके बाद नया साल 1429, 8 जनवरी से 27 दिसम्बर तक रहेगा । 28 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक हिजरी सन 1430 रहेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें