टाटा इंडीकॉम की नई मूल्यवर्द्धित सेवाएँ

बुधवार, 7 मई 2008 (11:23 IST)
निजी क्षेत्र की दूरसंचार सेवा प्रदाता टाटा इंडीकॉम ने देशभर में इंडियन प्रीमियर लीग /आईपीएल/ के बढ़ते रोमांच के मद्देनजर कई मूल्यवर्द्धित सेवाएँ शुरू की हैं।

कंपनी की जारी विज्ञप्ति के अनुसार इन सेवाओं से ग्राहक न सिर्फ मैच के बारे में ताजा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे, बल्कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगे। ये सेवाएँ टाटा इंडीकॉम के मोबाइल तथा लैंडलाइन पर एसएमएस के जरिए या फिर नंबर 12900 सेवाओं के माध्यम से हासिल की जा सकती है।

कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी विनीत भाटिया ने कहा कि फुटबॉल की इंग्लिश प्रीमियर लीग और अमेरिका की नेशनल बास्केटबॉल लीग की तर्ज पर शुरू हुई आईपीएल को लेकर लोगों की दिलचस्पी है और इसे देखते हुए टाटा इंडीकॉम ने बहुत सी नई मूल्यवर्द्धित सेवाएँ शुरू की हैं।

इन सेवाओं के जरिए ग्राहकों को आईपीएल के बारे में ताजातरीन जानकारी उपलब्ध होगी। साथ ही, इन सेवाओं के ग्राहकों को आईपीएल धमाका और आईपीएल प्ले एंड विन जैसी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आईपीएल के आधिकारिक उत्पादों के अलावा अन्य कई आकर्षक पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें