आचार्य श्री भरत सागर महाराज का जीवन ‍परिचय

दिगंबर जैन समाज के प्रमुख संत, म.प्र. के धार में श्री मानतुंगगिरी तीर्थक्षेत्र के प्रणेता, सत्पथ फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट, बड़ौदा (गुजरात) एवं यू.एस.ए. के संस्थापक गुजरात संत केसरी प.पू. गुरुवर 108 आचार्यश्री भरतसागरजी‍ महाराज का जीवन ‍परिचय।

नाम श्री देवेन्द्र कुमार जैन
पिता का नाम श्री गुलाबचंद्रजी जैन
माता का नाम श्रीमती भगवती बाई
जन्म दिनांक 16 दिसंबर 1950
जन्म स्थल गुडरगाम, जिला शिवपुरी (म.प्र.)
शिक्षा इंटरमिडीएट
क्षुल्लक दीक्षा 1 फरवरी 1979, चम्पापुरी सिद्धक्षेत्र
क्षुल्लक नाम प.पू.क्षु.श्री 105, सिद्धसागरजी महाराज
मुनि दीक्षा 1 मार्च 1989, श्रवणबेलगोला (कर्नाटक)
मुनि दीक्षा नाम प.पू. मुनिश्री 108 भरतसागरजी महाराज
दीक्षा गुरु का नाम आचार्य श्री 108 सुमतिसागरजी महाराज।




वेबदुनिया पर पढ़ें