कुआलालम्पुर। इंडिया ओपन चैंपियन का खिताब हासिल करने के बाद लगातार दूसरे खिताब के लिए खेल रही विश्व की नंबर एक खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल और पुरुष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने 5 लाख डॉलर की इनामी राशि वाले मलेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली।
तीसरी सीड साइना ने इंडोनेशिया की मारिया फेबे कुसुमासतुती की चुनौती को 37 मिनट में 21- 13, 21-16 से निपटाते हुए महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। नंबर एक खिलाड़ी का चीनी क्वालिफायर याओ जुई से अगले दौर में मुकाबला होगा जिन्होंने थाईलैंड की बुसानन ओंगबूमरूंगपन को 21-11, 11-21, 21-15 से हराया।
इससे पहले इंडिया ओपन विजेता चौथी सीड श्रीकांत ने पहले राउंड में 2010 के राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता और 20वीं रैंक इंग्लैंड के राजीव औसेफ को 56 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 15-21, 24-22 से पराजित किया। श्रीकांत का दूसरे दौर में चीन के तियान हुवेई से मुकाबला होगा जिन्होंने मलेशिया के जुल्फादिल जुल्किफली को 21-5, 21-7 से एकतरफा अंदाज में निपटाया।
करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची साइना ने अपनी फॉर्म और वरीयता के अनुसार प्रदर्शन करते हुए इंडोनेशियाई खिलाड़ी को खुद पर हावी होने का मौका नहीं दिया। साइना ने मैच में लगातार 7 अंक और 2 गेम अंक कमाए जबकि 42 अंक जीते।
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी ने पहले गेम में ही अपने इरादे जता दिए और 7-0 की बढ़त के साथ शुरुआत की। मारिया ने मुश्किल से अंक लेकर एक समय स्कोर 12-12 पर बराबर किया लेकिन साइना ने लगातार अंक बटोरे और 21-13 से गेम जीता।
दूसरे गेम में इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने पहले से अधिक संघर्ष किया और शुरुआती संघर्ष के बाद 10 -10 और फिर 15-15 पर स्कोर बराबर किया लेकिन नंबर एक खिलाड़ी ने लगातार 4 अंक लेकर 21-16 से गेम और मैच जीता।
पुरुष एकल में श्रीकांत के लिए पहले राउंड की चुनौती आसान नहीं रही और राजीव ने दूसरे गेम में 21-15 से जीत दर्ज कर मुकाबला 1-1 की बराबरी पर ला दिया, लेकिन तीसरे गेम में श्रीकांत ने 3-7 से पिछड़ने के बावजूद अंक बटोरे और स्कोर 8-8 पर बराबर किया।
आखिरी में लगातार अंक लेकर 24-22 के करीबी अंतर से गेम और मैच जीता। उन्होंने मैच में कुल 60 अंक लिए जबकि कड़े संघर्ष के साथ इंग्लिश खिलाड़ी ने 53 अंक लिए। इससे पहले श्रीकांत ने विश्व चैंपियनशिप में भी राजीव को हराया था। (वार्ता)