सीखते-सीखते

इंग्लैंड। यहाँ का ओक्सान इलाका था। रविवार की सुबह थी। इलाके की एक गली जहाँ नए ड्राइवर कार चलाना सीखते थे, शांत थी। अचानक एक नई-नवेली ड्राइवर ने जिसका कार चलाते हुए दूसरा ही दिन था, पूरा स्टियरिंग दाहिनी बाजू घुमाते हुए कार को जरूरत से ज्यादा रेस दे डाली।

ड्राइविंग सीख रही लड़की कार को दाहिनी गली में मोड़ना चाहती थी, पर इसके लिए उसने जो किया उससे कार ने यू-टर्न लिया और चारों पहिए आसमान की तरफ हो गए। जिसके घर के सामने यह हादसा हुआ वे सज्जन यह देखने के लिए तुरंत बाहर निकले कि आखिर ऐसा कौन-सा मेहमान है, जो इस अंदाज में उनसे मिलने आया है।

कार में ड्राइविंग सीख रही लड़की के साथ उसे ड्राइविंग सिखाने वाले सर भी बैठे थे। हालाँकि दुर्घटना में सर और उनकी छात्र को हल्की खरोंचें ही आईं, पर गली में अच्छा-खासा माहौल खड़ा हो गया। गली वालों ने घटना की तस्वीरें उतारीं और उस पर लगे हाथ अपने अनुभव भी सुना ही दिए। हर किसी ने अपने हिसाब से घटना की रिपोर्टिंग की। रविवार की सुबह लोगों को बातचीत के लिए नया विषय जो मिल गया था। ऐसी घटनाओं पर बातचीत करने वाले अनुभवी लोग तो हर जगह मिल ही जाते हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें