विप्रो करेगी 5,000 कर्मचारियों की नियुक्ति

बुधवार, 2 दिसंबर 2009 (20:38 IST)
आईटी फर्म विप्रो टेक्नोलॉजीज अगले कुछ महीनों में 5,000 लोगों की नियुक्ति करने और कंपनी गैर-इंजीनियरिंग संस्थानों से स्नातकों को लेने की एक नई भर्ती रणनीति पर विचार कर रही है।

विप्रो टेक्नोलॉजीज के संयुक्त सीईओ गिरीश परांजपे ने कहा, ‘हमारी रणनीति इंजीनियरिंग के साथ ही गैर-इंजीनियरिंग स्नातकों की भर्ती करने की भी है। हम अभी विवरण पर काम कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि एक-दो महीने में करीब 5,000 लोग कंपनी में शामिल किए जाएषगे। पिछले साल कंपनी ने कालेजों एवं संस्थानों से करीब 8,500 स्नातकों को नौकरी की पेशकश की थी।

अगले साल भर्ती एवं परिदृश्य के लिए विस्तृत ब्यौरा देने से मना करते हुए परांजपे ने कहा कि यह एक मिला.जुला स्वरूप हो सकता है जिसमें 60 फीसद नए और 40 फीसद अनुभवी लोग भर्ती किए जा सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें