ऑनलाइन वीजा कार्य्रकम शुरू करेगा लंका

शनिवार, 1 जनवरी 2011 (14:11 IST)
श्रीलंका शीघ्र ही ऑनलाइन वीजा प्रणाली शुरू करेगा ताकि देश की अर्थव्यवस्था तथा पर्यटन क्षेत्र को गति दी जा सके। नई सेवा से पर्यटकों को दूतावास में जाए बिना ही वीजा लेने की सुविधा मिल सकेगी।

राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि संबंधित अधिकारियों को नई प्रणाली यथाशीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।

पिछले महीने एक वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री ने घोषणा की थी कि सरकार निवेशकों तथा व्यापारिक यात्रियों के लिए बहुद्देश्यीय प्रवेश वीजा जारी करने की नीति अपनाने की योजना बना रही है।

इसके अलावा श्रीलंका ने 85 से अधिक देशों के नागरिकों के लिए पहुँच पर वीजा को समाप्त करने का प्रस्ताव किया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें