स्टेट बैंक इंदौर की सभी शाखाओं ने गुरुवार सुबह से एसबीआई की इकाई के रूप में काम करना शुरू कर दिया।
स्टेट बैंक ऑफ इंदौर के सहायक महाप्रबंधक एसआरटी खान ने बताया कि बैंक की शाखाओं पर बैंक का नया नाम परिवर्तित किया जा रहा है। इससे बैंक के खातों और लेन-देन पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंदौर की एसबीआई में विलय को मंजूरी दिए जाने के लगभग डेढ़ महीने बाद यह घोषणा की गई है। (वेबदुनिया न्यूज)