PM मोदी के निर्देश- वहां से गोली चलेगी तो यहां से गोला चलेगा, निर्णायक मोड़ पर थे हवाई हमले, ऑपरेशन सिंदूर भारत ने हासिल किए तीन लक्ष्य
Operation Sindoor News : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सीजफायर होने के बाद सीमा पर अभी अपेक्षाकृत शांति दिख रही है। हालांकि सीमापार से पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की कुछ घटनाएं सामने आई थीं। इस पर भारत की ओर से सख्ती दिखाए जाने के बाद रातभर शांति बनी रही। अब तक सीमा पर किसी तरह के हमले या फायरिंग की घटना नहीं हुई। सीमावर्ती राज्यों में जनजीवन सामान्य हो रहा है। पाकिस्तान और भारत में एनएसए स्तर की बातचीत नहीं हुई। सिर्फ डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई।
सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी सामने आई है कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। अगर वे गोली चलाएंगे तो हम गोली चलाएंगे और अगर वे हमला करेंगे तो हम हमला करेंगे। सूत्रों के मुताबिक जानकारी सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 'वहां से गोली चलेगी, यहां से गोला चलेगा'। सूत्रों के अनुसार हवाई हमले निर्णायक मोड़ पर थे।
मीडिया खबरों के मुताबिक ISI से करीबी संबंध रखने वाले मुरीदके, बहावलपुर के आतंकी शिविरों पर हमला करके भारत ने जो संदेश दिया है, वह यह है कि हमने अपनी निगाह नहीं खोई है और हम आपको मुख्यालय पर ही निशाना बनाएंगे। हम छोटे शिविरों पर हमला नहीं करेंगे।
मीडिया खबरों के मुताबिक भारत ने दुनिया को स्पष्ट कर दिया है कि हम पीड़ितों और अपराधियों को एक समान नहीं मान सकते। मीडिया खबरों के मुताबिक हर दौर में पाकिस्तान के लिए स्थिति खराब होती गई। वे लड़ाई के हर दौर में भारत से हार गए। पाकिस्तान के हवाई ठिकानों पर हमारे हमलों के बाद, पाकिस्तान को एहसास हो गया है कि वे इस लीग में नहीं हैं। भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कोई भी सुरक्षित नहीं है, यह नया सामान्य है।
मीडिया खबरों के मुताबक भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर तीनों लक्ष्य हासिल किए।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था 'मिट्टी में मिला देंगे, बहावलपुर, मुरीदके और मुजफ्फराबाद कैंप को मिट्टी में मिला दिया।' सिंधु जल संधि सीमा पार आतंकवाद से जुड़ी है। जब तक सीमा पार से आतंकवाद बंद नहीं होता, तब तक यह स्थगित रहेगी। 'घुस कर मारेंगे', हमने उनके दिल में गहरी चोट पहुंचाई। हम बहुत सफल रहे।