पश्चिमी मीडिया में रिलायंस कम्युनिकेशंस एवं एमटीएन में संभावित सौदे के बजाय पश्चिमी मीडिया में अंबानी बंधुओं की प्रतिद्वंद्विता के चर्चे अधिक हैं।
पश्चिमी मीडिया दो भाइयों की इस 'दुश्मनी' की तुलना जेफरी आर्चर लिखित किसी फिक्शन से कर रहा है। ब्रिटेन और अमेरिका में एक के बाद एक अखबार दुनिया के दो सबसे धनी भाइयों की इस प्रतिद्वंद्विता संबंधी खबरें प्रकाशित कर रहा है।
अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस की दक्षिण अफ्रीकी कंपनी एमटीएन से बातचीत चल रही है। समाचार-पत्र की निगाह एमटीएन एवं आरकॉमके बीच बातचीत के साथ-साथ अंबानी खेमों की ओर से उठाए जा रहे कदमों पर भी है।
आरकाम तथा एमटीएन के बीच चली बातचीत में विवाद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा आरकाम पर राइट ऑफ फर्स्ट रिफ्यूजल संबंधी मुद्दा उठाया जाने के बाद उठा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने आरकॉम तथा एमटीएन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।