Who is Gangster Kaushal Chaudhary: सलमान खान से लेकर सांसद पप्पू यादव तक साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi Gang) के धमकियों से डरे हुए हैं। इस बीच, एक अन्य गैंगस्टर कौशल को लेकर खबर आई है कि वह लॉरेंस को मारना चाहता है।
दविंदर किसी समय कबड्डी प्लेयर था और साल 2010 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई के दौरान एक हत्या मामले में उसका नाम आया था। जेल में रहने के दौरान उसका संबंध अपराधियों से हुआ और वह शॉर्प शूटर बन गया। दविंदर के एनकाउंटर के बाद बंबीहा गैंग की कमान गौरव उर्फ लकी पटियाल के हाथ में आ गई। लकी पंजाब का बड़ा गैंगस्टर है, जो कुछ समय जेल में बंद रहा और बाद में आर्मेनिया भाग गया था। लकी पटियाल गैंग में 300 से ज्यादा शूटर शामिल हैं, जो हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हैं। लकी अब आर्मेनिया से गैंग को संचालित करता है।