अर्थव्यवस्था को रफ्तार देना जरूरी-ओबामा

बुधवार, 1 सितम्बर 2010 (14:40 IST)
इराक में अपना सैन्य अभियान औपचारिक रूप से समाप्त करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था को उबारना और उसे गति देना आज सबसे बड़ी जरूरत है।

ओबामा ने व्हाइट हाउस में अपने ओवल कार्यालय से राष्ट्र के नाम अपने 18 मिनट के संबोधन में कहा कि हमारी सबसे अनिवार्य जरूरत अर्थव्यवस्था को सुधारना और उन लाखों अमेरिकियों को रोजगार उपलब्ध कराना है, जो अपनी नौकरियाँ गँवा चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अपने मध्यम वर्ग को मजबूत बनाने के लिए हमें सभी बच्चों को ऐसी शिक्षा उपलब्ध करानी होगी, जिनके वे पात्र हैं। साथ ही श्रमिकों को ऐसा कौशल देना होगा जिससे वे वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा कर सकें।

उन्होंने कहा कि अमेरिका को ऐसे उद्योग शुरू करने होंगे, जो रोजगार का सृजन करें और विदेश पर निर्भरता कम हो सके।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने माना कि आने वाला समय कठिन साबित होगा। यह व्यक्ति के रूप में अमेरिका का मुख्य मिशन होना चाहिए और राष्ट्रपति के रूप में यह उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें