केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में दी 10 गारंटी, कहा फेल हुआ भाजपा का प्लान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 12 मई 2024 (13:48 IST)
Arvind Kejriwal gave 10 guarantees in Lok Sabha elections : दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केजरीवाल की गारंटी की घोषणा करते हुए केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर भारतीय जमीन को चीनी कब्जे से ‘मुक्त’ कराने समेत 10 कार्य गिनाए और कहा कि इन्हें युद्ध स्तर पर किया जाएगा।
 
क्या है केजरीवाल की 10 गारंटी : केजरीवाल ने कहा कि अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा। 1 साल में 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। देश को 24 घंटे बिजली देंगे। हर गांव में मोहल्ला क्लिनिक बनाएंगे। जमीन को चीन के कब्जे से मुक्त कराएंगे।
 
उन्होंने कहा कि हम भ्रष्‍टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लेंगे। हम मुफ्त शिक्षा देंगे। गांव-गांव में इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करेंगे। दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाएंगे। व्यापारियों के लिए जीएसटी का सरलीकरण करेंगे।
केजरीवाल की गारंटी एक ब्रांड: केजरीवाल ने कहा कि लोगों को ‘मोदी की गारंटी’ और ‘केजरीवाल की गारंटी’ के बीच चुनाव करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गारंटी एक ब्रांड है।
 
अपनी गारंटी की घोषणा पर आप नेता ने कहा कि मैंने इसके बारे में अपने ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों से चर्चा नहीं की है। मैं इन गारंटी को पूरा करने के लिए अपने ‘इंडिया’ गठबंधन के साझेदारों पर दबाव डालूंगा।

फेल हुआ भाजपा का प्लान : केजरीवाल ने इससे पहले विधायकों की बैठक में दावा किया कि उनकी गिरफ्तारी के बाद भाजपा पंजाब और दिल्ली में 'आप' की सरकार को गिराना चाहती थी, लेकिन उसका यह मकसद पूरा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि मेरी गिरफ्तारी के बाद 'आप' और अधिक एकजुट हो गई है।
ALSO READ: Liquor Scam Case : अरविंद केजरीवाल के वकीलों ने ED के हलफनामे पर जताई कड़ी आपत्ति
उन्होंने कहा कि मुझे इसी बात की चिंता रहती थी कि जनता को दवाएं मिलना तो बंद नहीं हो गईं। कहीं मुफ्त बिजली-पानी तो बंद नहीं हो गया, लेकिन आप सभी ने बहुत अच्छा काम किया और किसी भी साजिश को सफल नहीं होने दिया।
ALSO READ: अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत, लोकसभा चुनाव से पहले AAP को बड़ी राहत
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए गए केजरीवाल को शुक्रवार को उच्चतम न्यायालय ने अंतरिम जमानत दे दी। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी