एनसीआर में नई नौकरियाँ बढ़ीं

सोमवार, 3 अगस्त 2009 (11:06 IST)
मौजूदा वित्तवर्ष के पहले चार माह में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में अधिक नौकरियों का सृजन हुआ, जिसे अर्थव्यवस्था में सुधार का संकेत माना जा सकता है।

उद्योग संगठन एसोचैम के एक अध्ययन में कहा गया है कि मौजूदा वित्तवर्ष के पहले चार माह में एनसीआर में 49,750 नौकरियाँ सृजित हुईं, जबकि दिसंबर मार्च 2008-09 में यह संख्या 42,501 रही थी।

एसोचैम ने कहा है कि दिल्ली, गुड़गाँव, नोएडा, गेट्रर नोएडा, गाजियाबाद तथा फरीदाबाद में फैले एनसीआर में कंपनियों ने विभिन्न स्तरों पर लगभग 49,000 नौकरियों की पेशकश अप्रैल-जुलाई 2009 में की।

संगठन के महासचिव डीएस रावत ने कहा कि उक्त 49,750 कुल नौकिरयों में से 46.4 प्रतिशत हिस्सा दिल्ली का है। उन्होंने कहा कि आर्थिक मंदी समाप्त होने का संकेत है इसलिए रोजगार क्षेत्र में तेजी आने की पूरी संभावना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें