एसबीआई इस साल नहीं करेगा सहयोगी बैंकों का विलय

रविवार, 8 जुलाई 2012 (18:22 IST)
FILE
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा इस साल अपने सहयोगी बैंकों के विलय की संभावना नहीं है, क्योंकि कुछ मुद्दों को अभी सुलझाया जाना है।

देश के सबसे बड़े इस बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि (सहयोगी बैंकों का) विलय तात्कालिक प्राथमिकता नहीं है। यह निकट भविष्य में नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कम से कम इस साल तो विलय की संभावना नहीं है क्योंकि अनेक मुद्दों को अभी सुलझाया जाना है। विलय अगले साल संभव है।

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने सहयोगी बैंक का पहला एकीकरण 2008 में स्टेट बैंक आफ सौराष्ट्र के विलय से किया था। इसके बाद अगस्त 2010 में स्टेट बैंक आफ इंदौर का विलय किया गया।

एसबीआई के पांच सहयोगी बैंक हैं जिनमें से स्टेट बैंक ऑफ पटियाला तथा स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद पूर्ण स्वामित्व वाले हैं। इसके तीन अन्य सहयोगी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर तथा स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें