ओएनजीसी 2000 करोड़ का निवेश करेगी

रविवार, 6 अप्रैल 2008 (18:31 IST)
ओएनजीसी लेटिन अमेरिकी देश वेनेजुएला के तेल क्षेत्रों में अगले 3 साल में करीब 2000 करोड़ रु. (45 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगी।

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय में सचिव एमएस श्रीनिवासन ने यहाँ एक सम्मेलन के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह सरकारी और ओएनजीसी के अधिकारियों का एक दल वेनेजुएला के लिए रवाना हो रहा है जिसमें दोनों देशों के बीच तेल क्षेत्रों में निवेश के बारे में समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें