गोवा में कैसिनो चलाने वाले परेशान

सोमवार, 4 मई 2009 (10:32 IST)
गोवा में पहले से अपतटीय कैसिनो चलाने वाले ऑपरेटरों का कहना है कि राज्य सरकार को इस तरह के और कैसिनो लाइसेंस जारी करने से पहले बाजार में पुरानी कंपनियों के कारोबार को जमने देना चाहिए।

ऐसी ही एक कंपनी डेल्टा कॉर्प लिमिटेड के मुख्य कार्याधिकारी अरुण कपूर ने बताया कि अपतटीय कैसिनो का बाजार भारत में बिल्कुल नया बाजार है। मेरा मानना है कि बाजार को बढ़ाने के लिए मौजूदा फर्मों को अवसर दिए जाने चाहिए।

उल्लेखनीय है कि गोवा अकेला ऐसा स्थल है, जहाँ अपतटीय कैसिनो काम कर रहे हैं। यद्यपि 1999 से पहले तक केवल एक अपतटीय कैसिनो जहाज की अनुमति दी गई थी पिछले साल और पाँच अपतटीय कैसिनो ने परिचालन शुरू किए जिससे राजनीतिक विवाद पैदा हो गया।

अब प्रश्न उठाए जा रहे हैं कि गोवा में कितने अपतटीय कैसिनो हैं। राज्य के मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने अपतटीय कैसिनों की संख्या सीमित करने से इनकार किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें