चार लाख रुपए की मिनी कार लाएगी जीएम

शनिवार, 6 जून 2009 (10:57 IST)
जनरल मोटर्स इंडिया चालू वर्ष के अंत तक अपनी छोटी कार समेत अन्य कारों के विभिन्न मॉडलों को बाजार में पेश करेगी।

कंपनी ने अपनी छोटी कार का दाम चार लाख रुपए रखा है। जनरल मोटर्स इंडिया ने कहा कि आरंभिक पाँच महीनों में वाहन बिक्री में हुई गिरावट के बावजूद वर्ष 2009 में वह 10 फीसद की वृद्धि दर्ज करेगी।

जनरल मोटर्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक कार्ल स्लिम ने कहा कि कार इस साल के अंत में उतारी जाएगी।

कंपनी ने कहा कि कॉन्सेप्ट कार बीट की तर्ज पर छोटी कार को विकसित किया जाएगा। कंपनी घरेलू एवं निर्यात बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए महाराष्ट्र स्थित तालेगाँव इकाई में इसका विनिर्माण करेगी।

स्लिम ने कहा कि अभी छोटी कार का विनिर्माण कोरिया एवं भारत में किया जाएगा। हम भारत से भी एशिया प्रशांत क्षेत्र और यूरोपीय देशों को कार का निर्यात करने पर विचार कर रहे हैं। यह वर्ष 2010 तक शुरू हो पाएगा।

चालू वर्ष में कंपनी के बिक्री लक्ष्य पर उन्होंने कहा कि जीएम इंडिया की आरंभिक पाँच महीनों में बिक्री में हुई गिरावट के बावजूद वह पिछले साल की 10 फीसद की वृद्धि को बरकरार रखने में सफल होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें