चीन में माइक्रोसॉफ्ट विंडोज की बिक्री पर रोक

गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (09:07 IST)
माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन के कुछ विंडोज की बिक्री पर चीन में रोक लगा दी गई है।

चीन की एक अदालत ने कंपनी पर लाइसेंस समझौते का उल्लंघन का आरोप लगाते हुए उसके विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के कुछ संस्करणों की बिक्री पर रोक लगा दी है। चीन के बाजार में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने की जुगत में लगी कंपनी के लिए अदालत का यह फैसला एक बहुत बड़ा झटका है। कंपनी को पहले ही पायरेसी से दो चार होना पड़ रहा है।

अदालत के इस आदेश के बाद माइक्रोसॉफ्ट को विंडोज 95, 2000, 2003 और विंडोज एक्सपी की बिक्री रोकना पड़ेगी। हालाँकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कब यह आदेश प्रभावी होगा और इससे कंपनी के विभिन्न विंडोंज की कितनी प्रतियाँ प्रभावित होंगी।

माइक्रोसॉफ्ट ने इस फैसले को चुनौती देने का फैसला किया है। अदालत ने माइक्रोसाफ्ट को झोंग्यी इलेक्ट्रॉनिक के साथ हुए लाइसेंस समझौते के उल्लंघन का दोषी पाया है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें