दस कंपनियों को 52 हजार करोड़ का फायदा

रविवार, 14 दिसंबर 2008 (18:49 IST)
शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह चली तेजी की हवा से कंपनियों के वारे-न्यारे हो गए। इस दौरान देश की शीर्ष 10 कंपनियों ने अपने बाजार पूँजीकरण में 52 हजार 600 करोड़ रुपए की बढ़त दर्ज की।

बाजार पूँजीकरण में सबसे ज्यादा 29 हजार 524 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दर्ज की, जिससे उसका बाजार पूँजीकरण फिर से 2 हजार अरब रुपए के स्तर पर पहुँच गया।

देश की शीर्ष दस कंपनियों का बाजार पूँजीकरण पिछले शुक्रवार को खत्म हुए कारोबार में 52 621.06 करोड़ रुपए बढ़कर 998374.84 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। टॉप 10 फर्मों के क्लब में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की पाँच-पाँच कंपनियाँ शामिल हैं।

देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूँजीकरण लगातार पिछले छह सप्ताह के दौरान 2 हजार अरब रुपए से नीचे हिचकोले खाने के बाद पिछले सप्ताह उक्त स्तर पर पहुँच गया।

मुकेश अंबानी की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूँजीकरण शुक्रवार को समाप्त हुए कारोबार में बढ़कर 205568 करोड़ रुपए पर पहुँच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में कंपनी के शेयर भाव में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

दूरसंचार क्षेत्र की भारती एयरटेल अपने बाजार पूँजीकरण में 10 हजार 820 करोड़ रुपए जोड़ते हुए तीसरे पायदान पर पहुँच गई। हालाँकि 3092 करोड़ रुपए की बढ़त के बावजूद सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी चौथे पायदान पर आ गई।

तेजी के उलट ओएनजीसी और आईटी कंपनी इन्फोसिस को पिछले सप्ताह अपने बाजार पूँजीकरण में मिलाकर 3 हजार 400 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हुआ।

वेबदुनिया पर पढ़ें