निप्पोन को आर-कैप बना सकती है भागीदार

शुक्रवार, 2 सितम्बर 2011 (18:45 IST)
जापान की निप्पोन लाइफ के साथ अपनी साझीदारी का विस्तार करने के उद्येश्य से अनिल अंबानी के नेतृत्व वाली वित्तीय कंपनी रिलायंस कैपिटल अपने म्युचुअल फंड और अन्य कारोबार में उसके साथ भागीदारी की संभावना तलाशेगी।

उल्लेखनीय है कि रिलायंस कैपिटल ने अपने जीवन बीमा उद्यम की 26 फीसदी हिस्सेदारी निप्पोन को बेचने का एक समझौता पहले ही कर रखा है। रिलायंस कैपिटल के अध्यक्ष अनिल अंबानी और निप्पोन लाइफ के अध्यक्ष योशिनोबु सुत्सुई ने कल तोक्यो में इस संबंध में एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किये।

इससे पहले इसी साल निप्पोन ने रिलायंस लाईफ इन्श्योरेंस की 26 फीसद हिस्सेदारी 3,062 करोड़ रुपए में खरीदने के लिए एक निश्चयात्मक समझौता किया है। सौदे को अभी नियामक और अन्य मंजूरी मिलनी बाकी है।

सहमति पत्र के जरिए निप्पोन लाइफ, रिलायंस कैपिटल द्वारा प्रवर्तित सभी वित्तीय कारोबार जिनमें म्युचुअल फंड भी शामिल हैं, की रणनीतिक हिस्सेदारी में गठजोड़ के मौके के आकलन कर सकेगी। निप्पोन लाइफ 122 साल पुरानी कंपनी है जो विश्व की सातवीं सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है। (भाषा )

वेबदुनिया पर पढ़ें