निसान की कांपैक्ट कार का स्केच जारी

गुरुवार, 1 अक्टूबर 2009 (17:29 IST)
जापानी कार कंपनी निसान ने गुरुवार को अपनी वैश्विक कांपैक्ट कार का स्केच पेश किया। कंपनी अगले साल से इस कार का विनिर्माण भारत सहित पाँच देशों में करेगी।

निसान मोटर ने एक बयान में कहा कि इस नए मॉडल का विनिर्माण कंपनी के आगामी चेन्नई संयंत्र से मई,2010 से किया जाएगा।

निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ किमिनोबू तोकुयामा ने कहा‘हमें विश्वास है कि चेन्नई में बनने वाली यह कार भारतीय उपभोक्ताओं का दिल खुश कर देगी। हम भारत के लिए अपनी योजनाओं को लेकर गंभीर हैं।’उन्होंने कहा कि कार की बिक्री विश्व के 150 देशों में की जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें