प्राइसवाटरहाउस के सहयोगियों पर रोक

बुधवार, 6 अप्रैल 2011 (18:27 IST)
अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) ने प्राइसवाटरहाउस कूपर्स (पीडब्ल्यूसी) के पाँच भारतीय सहयोगी पर प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व में यह सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज लि. के लिए स्वतंत्र ऑडिटरों के रूप में काम कर चुके हैं।

पीडब्ल्यूसी के इस भारतीय सहयोगियों पर लगातार सत्यम के वित्तीय खातों में गड़बड़ी वाला ऑडिट करने का आरोप लगता रहा है। इस वजह से कंपनी में बड़ा अकाउंटिंग घोटाला हुआ जिसे कई सालों तक पकड़ा नहीं जा सका। इसके चलते पीडब्ल्यूसी 60 लाख डॉलर का जुर्माना भरने पर सहमत हुई।

एसईसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पीडब्ल्यूसी की सहयोगी लवलॉक एंड लेविस, प्राइस वाटरहाउस बेंगलुरु, प्राइसवाटर हाउस एंड कंपनी बेंगलूर, प्राइसवाटरहाउस कोलकाता, प्राइसवाटर हाउस एंड कंपनी कोलकाता का ऑडिट असफलता सिर्फ सत्यम तक ही सीमित नहीं रही है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें