उपराष्ट्रपति धनखड़ चाहते थे सरकार और विपक्ष मिलकर काम करें : कपिल सिब्बल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (01:07 IST)
Kapil Sibal News : राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने वाले जगदीप धनखड़ को देशभक्त बताते हुए सोमवार को कहा कि चूंकि उन्होंने (धनखड़ ने) अपने फैसले के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है, इसलिए इसे स्वीकार किया जाना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। सिब्बल ने कहा, ये उनकी खूबियां थीं। वह एक राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं। वे चाहते थे कि विपक्ष और सरकार मिलकर दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए काम करें।
 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार शाम स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना त्याग पत्र भेज दिया और कहा कि वह तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं। इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिब्बल ने कहा कि धनखड़ ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन्होंने स्वास्थ्य आधार पर इस्तीफा दिया है और इस पर आगे कोई चर्चा नहीं होनी चाहिए।
ALSO READ: Jagdeep Dhankhar Resigns : जगदीप धनखड़ ने उपराष्ट्रपति पद से अचानक क्‍यों दिया इस्‍तीफा, सिर्फ खराब स्वास्थ्य या वजह कुछ और
सिब्बल ने कहा, हमें इसे स्वीकार करना होगा और आगे बढ़ना होगा। निजी तौर पर, मुझे अच्छा नहीं लगा। उनके साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध हैं। कोई बुरी भावना नहीं है। वो अपनी बात कह देते थे, दिल में बात नहीं रखते थे। हालांकि हमारी विचारधाराएं मिलती नहीं थीं, पर वो कभी दिल में बात नहीं रखते थे। जब मैं राज्यसभा में बोलने के लिए अधिक समय चाहता था, तो वह मुझे अधिक समय देते थे।
ALSO READ: Jagdeep Dhankhar : क्या है अनुच्छेद 67 (ए), जिसका उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने इस्तीफे में किया जिक्र
सिब्बल ने कहा, ये उनकी खूबियां थीं। वह एक राष्ट्रवादी और देशभक्त हैं। वे चाहते थे कि विपक्ष और सरकार मिलकर दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए काम करें। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी