बजाज ऑटो की बिक्री घटी

शनिवार, 2 मई 2009 (22:13 IST)
दोपहिया और तिपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो की बिक्री अप्रैल माह में 169119 रही, जो पिछले वर्ष के 221843 वाहनों की तुलना में 24 प्रतिशत कम है।

कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में मोटरसाइकिल की बिक्री 73 प्रतिशत बढ़ी है। इसमें बजाज एक्ससीडी का विशेष योगदान रहा। अप्रैल के दौरान इस मॉडल के कुल 22072 वाहन बिके हैं।

कंपनी के प्रबंध निदेशक राजीव बजाज ने बताया कि कंपनी के पल्सर के दो मॉडलों को बाजार में उतारा है और उनकी बिक्री अप्रैल में सकारात्मक रही है, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि मई माह में कंपनी के इस उत्पाद की बिक्री में जबर्दस्त इजाफा होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें