भारत कभी बाधा नहीं बना- भूटान

बुधवार, 12 जनवरी 2011 (21:08 IST)
हिमालय की गोद में बसे भूटान ने कहा है कि भारत ने क्षेत्र में बांग्लादेश सहित किसी अन्य देशों के साथ उसके संपर्क मार्ग में कभी भी किसी तरह की बाधा नहीं खड़ी की है।

भूटान में पहली बार लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए प्रधानमंत्री जिग्मे वाई थिनले ने यहाँ एक विशेष भेंटवार्ता में कहा कि भारत के साथ भूटान का संबंध इस तरह का है कि हमने कभी ऐसी कोई बाधा महसूस नहीं की है जैसा कि हमारे जैसे दूसरे देशों से घिरे देशों के साथ हो सकता है।

थिनले प्रधानमंत्री बनने के बाद पाँच दिन की यात्रा पर पहली बार बांग्लादेश आए हुए हैं।

भूटान और बांग्लादेश के बीच भूतल मार्ग से सम्पर्क दोनों देशों के बीच संबंधों की कार्यसूची में हमेशा से प्रमुख स्थान रखता है। बांग्लादेश ने गत वर्ष जनवरी में प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा के दौरान भूटान के साथ भूतल सम्पर्क मार्ग का समझौता किया था। उन्होंने कहा कि भूटान और बांग्लादेश की सीमाएँ आपस में नहीं मिलती पर ‘हम दोनों के लिए इसके कारण कभी कोई समस्या नहीं रही।’ (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें