भारत के साथ ऊर्जा समझौते को मंजूरी

शुक्रवार, 1 जनवरी 2010 (09:52 IST)
बांग्लादेश मंत्रिमंडल ने भारत के साथ बिजली विनिमय के प्रस्तावित समझौते को मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 90 करोड़ यूनिट की बिजली का आदान-प्रदान हो सकेगा।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आगामी दस जनवरी को भारत के दौरे पर आएँगी। उम्मीद है कि इस दौरे में वे इस आशय के सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगी। इस समझौते के बाद दोनों देश अपनी आवश्यकता के अनुरूप बिजली का आदान-प्रदान कर सकेंगे।

इस परियोजना की अनुमानित लागत करीब 20 करोड़ डॉलर है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रस्ताव में भारत के सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों से बिजली खरीदने का विकल्प भी है।

प्रधानमंत्री के प्रेस सचिव अबुल कलाम आजाद ने बताया कैबिनेट ने दोनों देशों के बीच बिजली खरीद संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ऊर्जा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि समझौता होने के बाद बिजली की दरें तय की जाएँगी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें