भारत पर सिंगापुर और जापान की नजर

मंगलवार, 16 नवंबर 2010 (16:13 IST)
सिंगापुर एवं जापान की 100 से ज्यादा कंपनियों ने मिलकर तेजी से बढ़ते भारतीय बाजार में संभावनाएँ तलाशने की इच्छा जाहिर की है। यहाँ एक सेमिनार में इन कंपनियों ने यह इच्छा जाहिर की है।

आईई सिंगापुर के उप-मुख्य कार्यकारी अधिकारी चुआ ताइक हिम ने कहा कि सिंगापुर एवं जापान की कंपनियाँ भारतीय परियोजनाओं के लिए मिलकर काम करेंगी।

उन्होंने कहा कि अब दुनिया के देश एक-दूसरे से काफी जुड़ गए हैं इस दौर में कंपनियों को बेहतर बाजार के विकल्प के लिए मिलकर रणनीति तैयार करनी होगी।

हिम ने कहा कि जापान एवं सिंगापुर ने एक साथ मिलकर कई बेहतर कामों को अंजाम दिया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें