रिलायंस पावर को 240 करोड़ का मुनाफा

सोमवार, 5 नवंबर 2012 (18:42 IST)
अनिल अंबानी ग्रुप की कंपनी रिलायंस पावर का शुद्ध लाभ सितंबर को समाप्त तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 240 करोड़ रुपए रहा।

कंपनी ने गत वर्ष की समान अवधि में 235 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था। रिलायंस पावर के बयान में कहा गया है कि उसकी कुल आय सितंबर 2012 में बढ़कर 1181 करोड़ रुपए हो गई। यह गत वर्ष समान अवधि में 751 करोड़ रुपए थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आस्तियों से आय 121 प्रतिशत बढ़कर 1079 करोड़ रुपए हो गई। कंपनी के धूड़सर (राजस्थान) सौर ऊर्जा संयंत्र ने तिमाही में 1.38 करोड़ यूनिट का उत्पादन किया। इससे 6.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ आया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें