रोज 2000 किली ईंधन बेच रही है आरआईएल

मंगलवार, 24 नवंबर 2009 (19:40 IST)
मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) ने मंगलवार को कहा कि वह रोजाना 2000 किलोलीटर पेट्रोल और डीजल बेच रही है। आरआईएल के पेट्रोल पंपों की संख्या 1432 है, लेकिन इनमें से दो-तिहाई पेट्रोल पंप ही चल रहे हैं।

आरआईएल के अध्यक्ष (रिफाइनरी) पी. राघवेंद्रन ने कहा कि कंपनी के 900 पेट्रोल पंप परिचालन कर रहे हैं। राघवेंद्रन ने कहा कि इनमें से ज्यादातर पेट्रोल पंप पश्चिम तथा दक्षिण भारत में हैं, जहाँ कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के सब्सिडी वाले मूल्य का मुकाबला कर सकती है।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियाँ पेट्रोल और डीजल की बिक्री लागत से 3-4 रुपए प्रति लीटर कम पर ईंधन की बिक्री करती हैं। ऐसे में निजी क्षेत्र की कंपनियों के लिए ईंधन का कारोबार व्यावसायिक दृष्टि से फायदे का सौदा नहीं रहता।

उन्होंने कहा कि हम वहाँ ईंधन की बिक्री कर रहे हैं, जहाँ सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की कीमत का मुकाबला किया जा सकता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें