शेयर बाजार में सीधे विदेशी निवेश को मंजूरी

सोमवार, 2 जनवरी 2012 (12:23 IST)
भारतीय शेयर बाजार में अब विदेशी सीधे निवेश कर सकेंगे। भारत सरकार ने सीधे व्यक्तिगत निवेश का फैसला शेयर बाजार में विदेशी पूंजी को लाने के मकसद से लिया है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार से विदेशी पूंजी बाहर जा रही है। ऐसे में सरकार के इस कदम से माना जा रहा है कि देसी बाजार में विदेशी निवेश बढ़ेगा। 15 जनवरी से यह नियम लागू लोग हो जाएगा। (एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें