सरकार प्रत्यक्ष कर संग्रह पर जोर देगी

शनिवार, 14 जनवरी 2012 (15:25 IST)
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि देश में राजस्व उगाही गतिविधि के तौर पर प्रत्यक्ष कर संग्रह पर जोर डाला जाना चाहिए। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले साल 5,96,000 करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष कर और 3,76,000 करोड़ रुपए का अप्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ था।

औद्योगिक शहर में यहां नए आयकर भवन के उद्घाटन करने के बाद मुखर्जी ने कहा कि जल्दी ही आय कर क्षेत्र में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे करदाताओं के साथ बेहतर संबंध बनाएं।

मुखर्जी ने कहा कि सिर्फ नए भवन बनाने से कुछ नहीं होगा बल्कि कर वसूली करने वाले अधिकारियों को करदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए।

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस की सहयोगी दल कांग्रेस को इस तरह का ताना देना कि दरवाजे और खिड़कियां खुली हैं। इस बारे में पूछे जाने पर मुखर्जी ने कहा कि दरवाजे और खिड़कियां खुली हैं और गठजोड़ भी वैसा ही रहेगा जैसा है।

कांग्रेस के साथ कुछ मुद्दों पर मतभेद के चलते मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अप्रत्यक्ष तौर पर कांग्रेस को गठजोड़ छोड़कर बाहर निकल जाने की धमकी दी थी। राज्य में तृणमूल कांग्रेस के साथ कांग्रेस सत्ता में भागीदार है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें