sex scandal : प्रज्वल का मंगलवार की समयसीमा पर स्वदेश वापसी का कोई संकेत नहीं

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मंगलवार, 7 मई 2024 (23:10 IST)
Prajwal Revanna sex scandal Case: कर्नाटक की हासन लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना (Prajwal Revanna) द्वारा यौन शोषण (sexual harassment) के आरोपों की जांच कर रहे विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने के लिए मांगी गई 7 दिनों की मोहलत आज मंगलवार को समाप्त हो जाएगी, लेकिन उनकी वापसी के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

ALSO READ: कर्नाटक सरकार का ऐलान, प्रज्वल रेवन्ना की शिकार पीड़िताओं को मिलेगी वित्तीय सहायता
 
प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण का आरोप है : जनता दल (सेक्युलर) के सांसद और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल (33) को जैसे ही राज्य सरकार द्वारा अपने खिलाफ मामले की जांच के आदेश की खबर मिली तो वह जर्मनी के लिए रवाना हो गए। प्रज्वल पर कई महिलाओं का यौन शोषण करने का आरोप है।

ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना को ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, जानिए क्या होता है Blue corner notice
 
प्रज्वल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर और  लुकआउट नोटिस : प्रज्वल के खिलाफ भारत के सभी हवाई अड्डों पर 'ब्लू कॉर्नर' नोटिस के साथ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इंटरपोल द्वारा जारी ब्लू कॉर्नर नोटिस देशों को आपराधिक जांच के हिस्से के रूप में किसी व्यक्ति के स्थान और उनकी गतिविधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने और साझा करने में मदद करता है।

ALSO READ: प्रज्वल रेवन्ना ने बंदूक के बल बलात्कार किया, JDS कार्यकर्ता का आरोप
 
पूर्व मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने मंगलवार को दावा किया कि वह अपने भतीजे प्रज्वल के संपर्क में नहीं हैं। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अपराध करने वालों के खिलाप कानून के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए। विशेष जांच दल (एसआईटी) के सूत्रों ने कहा कि उन्हें सोमवार और मंगलवार को भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आईं, लेकिन उन्होंने विवरण साझा करने से इंकार कर दिया।
 
हालांकि कुमारस्वामी ने दावा किया कि अब तक किसी ने भी हेल्पलाइन नंबर पर कॉल नहीं किया है। वहीं जद(एस) विधायक एचडी रेवन्ना को मंगलवार को यहां स्थित एक विशेष अदालत से राहत नहीं मिल सकी। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के लिए विशेष अदालत ने उनकी जमानत याचिका पर बुधवार तक सुनवाई स्थगित कर दी। एचडी रेवन्ना एसआईटी की हिरासत में हैं।(भाषा)
 
Edited by: Sudhir Sharma

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी