सावरेन फंड न बनाए भारत-सेबी

मंगलवार, 5 मई 2009 (11:17 IST)
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के एक ताजा अध्ययन में सरकार को विदेशी मुद्रा भंडार का इस्तेमाल कर सावरेन वेल्थ फंड (एसडब्ल्यूएफ) की स्थापना करने के सुझावों की ओर ध्यान न देने की सलाह दी गई है।

वर्तमान में देश का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 250 अरब डॉलर है। सेबी के अप्रैल के बुलेटिन में प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पूँजी खाता प्रवाह पर निर्भर है, इसलिए पूँजी खाते की बचत से पूँजी उठाकर सावरेन कोष का निर्माण जोखिमभरा साबित हो सकता है, क्योंकि पूँजी का प्रवाह कभी भी पलट सकता है।

यह रिपोर्ट सेबी के अधिकारियों ने तैयार की है। भारत द्वारा एसडब्ल्यूएफ की स्थापना के खिलाफ दलील देते हुए कहा गया है कि उचित प्रबंधन के अभाव में घरेलू राजनीतिक या विदेशी नीति को प्रोत्साहित करने के लिए एडब्ल्यूएफ का दुरुपयोग भी किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि एडब्ल्यूएफ सरकारों के स्वामित्व में स्थापित निवेश कोष होते हैं। पश्चिम एशिया और कुछ अन्य देशों की सरकारें इस प्रकार के निवेश कोषों का संचालन करती हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें